ग़ाज़ियाबाद
मदरसा इस्लामिया चश्मा फैज, कस्बा डासना में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक SIR पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें कस्बे के शिक्षित वर्ग को आमंत्रित किया गया और लोगों को SIR फॉर्म भरने की विधि बताई गई। फॉर्म भरकर दिखाया गया और फॉर्म भरने के लिए आवश्यक सभी कागजों की विस्तृत जानकारी लोगों को प्रदान की गई। कार्यशाला का आयोजन जमीयत उलेमा यूनिट कस्बा डासना द्वारा किया गया, जिसके प्रायोजक हजरत मौलाना मुहम्मद शारिक कासमी, उपाध्यक्ष, जमीयत उलेमा जिला गाजियाबाद और हजरत मौलाना अत्तर मुहम्मद साहब, महासचिव, जमीयत उलेमा जिला गाजियाबाद थे और कार्यशाला की अध्यक्षता हजरत मौलाना अब्दुल जब्बार साहब ने की। कार्यशाला में विशेष अतिथि के रूप में हाफिज मुबीन साहब, मीडिया प्रभारी, जमीयत उलेमा शहर गाजियाबाद को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने लोगों को SIR फॉर्म भरने का तरीका बताया। हज़रत मौलाना मुजीब-उर-रहमान साहब ने बैठक को सफल बनाने में बहुत अच्छा योगदान दिया। मौलाना शादाब साहब, मौलाना रागिब साहब, मौलाना अनीस साहब और अन्य सज्जनों व कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए साक्ष्य भी सहायक रहे।




